Raipur Commercial Court

What is Commercial Court (क्या है वाणिज्यिक अदालत):वाणिज्यिक अदालत: मुख्य न्यायालय के अधीन एक ऐसा न्यायालय जो कि वाणिज्यिक मामलों की देख रेख करेगा। देश का सर्वप्रथम वाणिज्यिक न्यायालय नया रायपुर के योजना भवन में स्थापित किया गया है। यह न्यायालय बड़़ी-बड़ी कंपनियों , बिल्डरों, उद्योगों, आदि से हुए या उनके मामलों की सुनवाई करेगा, जो खासतौर पर वाणिज्यिक क्रिया से संबंधित होंगे।
कौन-कौन उपस्थित थे:- इस समारोह में सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य दीपक गुप्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नवीन सिन्हा और छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल भी शामिल हुए।
इनकी भी रही उपस्थिति:- प्रारंभ में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने स्वागत भाषण दिया। न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा, सीबी वाजपेयी सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अनेक न्यायाधीश, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, संचालक उद्योग कार्तिकेय गोयल, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

स्थापना दिवस:- 2 जून, 2016, शनिवार
कहां:- नया रायपुर छत्तीसगढ़
खासियत:- देश में प्रथम वाणिज्यिक न्यायालय
 सुविधा:- Video Conferencing, e-court, e-library, e-filing,  etc

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Domain