Current Affair Questions

1.  अक्टूबर 2015 में चीन ने एक बच्चा नीति परिवर्तित की यह नीति कब लागू की गई थी।
(A) 1929
(B) 1953
(C) 1978
(D) 1980
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(D) 1980

2. जांगमू बांध विश्व का अब तक का सबसे बड़ा और सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित बांध है, चीन द्वारा निर्मित
यह बांध किस नदी पर निर्माण किया जा रहा है।
(A) यांग-टीसी-क्यांग
(B) वांग हो 
(C) सांग पो
(D) मेकांग   
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(C) सांग पो

3. विश्व बैंक ने वैश्विक निर्धनता के आंकड़े 4 अक्टूबर, 2015  को जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार निर्धनता रेखा के नीचे रहने वालों की संख्या विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है। प्रतिदिन 1.9 डाॅलर से कम आय
(A) 12.8
(B) 9.6
(C) 22.7
(D) 30.9
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(B) 9.6

4. 2015 में एलन कूर्दी सर्वाधिक चर्चित रहा है का संबंध है-
(A) आईएसआई का खूंखार आंतकवादी
(B) सीरियाई शरणार्थी
(C) सुप्रसिद्ध पर्यावरण विद्
(D) मैराथन धावक
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(B) सीरियाई शरणार्थी

5. सितंबर, 2015 में किस देश में सैन्य तख्तापलट हुआ -
(A) माली
(B) क्रोएशिया
(C) बुर्किना फासो
(D) कोस्टारिका
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -


6. W-20 महिला सशक्तिकरण हेतु G-20 देशों का संगठन का  पहला सम्मेलन सितंबर, 2015 में कहा आयोजित किया गया-
(A) लाॅस काबोस
(B) सेंट पीटर्सबर्ग
(C) ब्रिसबेन 
(D) अंकारा 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(D) अंकारा 

7. नेपाल विश्व का नवीनतम देश है जहां का संविधान लागू हुआ।
(A) मई, 2015
(B) अगस्त, 2015
(C) सितंबर, 2015
(D) नवबंर, 2015
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(C) सितंबर, 2015

8. विश्व बैंक के नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सर्वाधिक रोजगार प्रदाता कार्यक्रम मनरेगा है किंतु विश्व का सशर्त  नगद हस्तान्तरण वाला सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम है ?
(A) इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन
(B) जननी सुरक्षा योजना
(C) मध्यान्ह भोजन योजना
(D) गैस सब्सिडी योजना 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(B) जननी सुरक्षा योजना 

9. जुलाई, 2015 में पी-5+1 समझौता जिसे विएना समझौता के नाम से जाना जाता है , का संबंध किस देश है-
(A) सीरिया 
(B) अफगानिस्तान
(C) इराक
(D) ईरान
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(D) ईरान

10. जून, 2015 को किस देश ने समलैंगिक विवाह को वैधानिक  मान्यता प्रदान की ?
(A) नीदरलैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) आयर लैंड 
(D) स्वीडन
(E) कोई नहेीं
Answer : -(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

11. रोहिंग्या शरणार्थी समस्या का संबंध किस देश से है-
(A) बांग्लादेश 
(B) फिलीपिन्स
(C) म्यानमार
(D) सीरिया 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(C) म्यानमार

12. विश्व खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार 2015 में विश्व में भूख पीड़ित लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है-
(A) इथोपिया 
(B) चीन
(C) भारत
(D) तंजानिया 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(C) भारत

13. स्टाॅकहोम स्थित इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार 2014 में विश्व का सबसे बड़ा शस्त्र आयातक देश है-
(A) भारत 
(B) पाकिस्तान
(C) सउदीअरब
(D) संयुक्त अरब अमीरात
(E) कोई नहीं
Answer : -(D) संयुक्त अरब अमीरात

14. तृतीय भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन अक्टूबर, 2015 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें 54 अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि 41 राष्ट्राध्यक्ष भाग लिए। इसका लोगो एक सिंह बनाया गया जो भारतीय और अफ्रीकी सिंह का मिलाजुला प्रतिरूप है। इसका द्वितीय सम्मेलन मई 2011 में कहा आयोजित किया गया था।
(A) नईदिल्ली
(B) आबूजा
(C) अदीसअबाबा
(D) हरारे
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(C) अदीसअबाबा

15. Partners in Progress : Towards a Dynamic and Trans-formative Development Agenda यह थीम किस वैश्विक सम्मेलन की है-
(A) एशियान 
(B) एपेक
(C) भारत-अफ्रीका
(D) शंघाई शिखर सम्मेलन
(E) कोई नहीं
Answer : -(C) भारत-अफ्रीका

16. संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास सम्मेलन सितंबर, 2015 में कहा आयोजित किया गया-
(A) रियो डी जिनेरो
(B) न्यूयार्क
(C) पेरिस
(D) एंतालिया 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -(B) न्यूयार्क

17. ट्रांस फाॅर्मिंग आॅवर वल्र्ड जिसमें 17 सूत्रीय सतत् विकास के लक्ष्य घोषित किए गए सर्वप्रथम सतत विकास  सम्मेलन 2002 में कहां आयोजित हुआ था
(A) रियो डी जिनेरो
(B) स्टाॅकहोम
(C) पेरिस
(D) डरबन 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) रियो डी जिनेरो

19. संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा शिखर सम्मेलन सितंबर, 2015 में कहा आयोजित हुआ-
(A) सियोल
(B) जिनेवा 
(C) न्यूयार्क
(D) माल्टा
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) न्यूयार्क

20. जी-4 समूह ब्राजील जर्मनी, भारत और जापान से संबंधित है जिसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार के लिए की गई थी। इसकी पहली बैठक किस वर्ष हुई थी
(A) 1997
(B) 2000
(C) 2004
(D) 2009
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) 2004



21. विकास हेतु वित्त पर जुलाई 2015 में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन  कहा आयोजित किया गया-
(A) नईदिल्ली
(B) आबूजा
(C) अदीसअबाबा
(D) हरारे
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) अदीसअबाबा

22. ब्रिक्स का सातवां शिखर सम्मेलन जुलाई 2015 को इस  थीम - A Powerful Factor of Global Development के नाम से कहा आयोजित किया गया।
(A) साओपालो
(B) डरबन
(C) ऊफा
(D) शंघाई 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) ऊफा

23. विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक 2015, 140 देशों में भारत को  कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ।
(A) 65वां
(B) 55वां
(C) 32वां
(D) 21वा
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) 55वां

24. वियना कंर्वेशन का संबंध है-
(A) परमाणु सुरक्षा
(B) शरणार्थी मानवाधिकार
(C) कूटनीति उन्मुक्ति
(D) विकलांगों को संरक्षण
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -  (C) कूटनीति उन्मुक्ति 

25. जी-7 का 41वां शिखर सम्मेलन जून 2015 में आयोजित हुआ।
(A) दाओस,स्वीट्जरलैण्ड
(B) अंकारा, टर्की
(C) रोम, इटली
(D) स्कलाॅस एल्मू जर्मनी
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) स्कलाॅस एल्मू जर्मनी

 
26. अप्रैल, 2015 को विश्व व्यापार संगठन का 161वां सदस्य बना -
(A) यमन
(B) लाओस
(C) सेशेल्स
(D) ताजिकिस्तान 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) सेशेल्स

27. जुलाई, 2015 में प्लूटो पर पहुंचने वाला अंतरिक्षयान था-
(A) कैसिनी
(B) न्यूहोराइजंस
(C) वाइजर
(D) मैरिनर
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) न्यूहोराइजंस

28. बीएक्स 1 ई है ?
(A) नया खोजा गया खगोलिय पिण्ड
(B) विद्युतचलित यान 
(C) चीन का शेयर मार्केट
(D) सैन्य रोबोट 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) विद्युतचलित यान 

29. मार्स सिंड्रोम का प्रकोप 2015 में किस देश में हुआ -
(A) लाईबेरिया 
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) सीरिया 
(E) कोई नहीं
Answer : - (D) सीरिया 

30. "डाॅन" नासा का अंतरिक्ष यान किस खोज के लिए प्रक्षेपित  किया गया -
(A) सूर्य के करोना 
(B) बुध ग्रह
(C) खगोलियपिण्ड
(D) बृहस्पति ग्रह
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) खगोलियपिण्ड

 
31.  सुपर अर्थ अर्थात हमारे सौर मंडल से बाहर के ग्रह HIP-116454 B की खोज किस अंतरिक्षयान ने की -
(A) रोसेटा 
(B) मैसेन्जर 
(C) वाइजर
(D) कैपलर 2
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) कैपलर 2

32. नेपाल का विनास कारी भूकंप जिसकी तीव्रता 7.8 थी कब  आया ?
(A) 22 फरवरी, 2015
(B) 25 अप्रैल, 2015
(C) 16 जून, 2015
(D) 22 अगस्त, 2015
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) 25 अप्रैल, 2015

33. जुलाई, 2015 में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का नाम है-
(A) हुदहुद
(B) कोमेन
(C) शिद्र
(D) फेलिन
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) कोमेन

34. इज आॅफ डूइंग बिजनेंस रिपोर्ट 2015 में 189 देशों में भारत का स्थान था। 
(A) 130वां
(B) 135वां
(C) 142वां
(D) 153वां
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) 130वां

35. वैश्विक नवाचार सूचकांक 2015 141 देशों में भारत का स्थान था -
(A) 71वां 
(B) 80वां
(C) 34वां
(D) 143वां
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (E) इनमें से कोई नहीं

36. मैन बुकर पुरस्कार 2015 "ए ब्रीफ हिस्ट्र आॅफ सेवन किलिंस" के लिए किसे दिया गया।
(A) मार्लिन जोन्स
(B) स्वेतलाना एलैक्सिी वीच
(C) हेलेन केलर
(D) पीटर लांगरिच
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) मार्लिन जोन्स

37. 2015 में चर्चित व्यक्तित्व और विषय असत्य है-
(A) पैट्रीशिया स्काॅटलैंड - राष्ट्रमंडल की नई महासचिव
(B) गेंजेबे दिबाबा - 2015 सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट्स
(C) राॅबर्ट मूगावे - अध्यक्ष, अफ्रीकी संघ
(D) मोहम्मद नजीब रज्जाक - बंग्लादेश के नए राष्ट्रपति
(E) माॅरिसियो मासरी - अर्जेन्टीना के नए राष्ट्रपति
Answer : - (D) मोहम्मद नजीब रज्जाक - बंग्लादेश के नए राष्ट्रपति

38. 12वें दक्षिण एशियाई खेल का आयोजन भारत में गुवाहाटी और शिलाॅग में होगा जिसका प्रतीक चिंह एक सिंग वाले  गेण्डे को बनाया गया है तथा लोगो आठ पंखुडियों वाले फुल को बनाया गया है मस्कट का नाम है ?
(A) राहिनो
(B) तिखोर 
(C) हुदहुद
(D) विनेगा
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) तिखोर 

39. नवंबर,-दिसंबर 2015 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित दूसरे हाॅकी विश्व लीग में आस्ट्रेलिया ने किसको पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
(A) भारत
(B) स्पेन
(C) बेल्जियम
(D) जर्मनी
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) बेल्जियम

40. पुरूषों के टेनिस चैंपियनशिप डेविस कप 2015 किस देश ने  किसे हराकर जीता।
(A) अमेरिका - ब्रिटेन
(B) ब्रिटेन - बेल्जियम
(C) स्वीट्जरलैंड - फ्रांस
(D) ब्रिटेन - भारत
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) ब्रिटेन - बेल्जियम


41. टाइम मैंग्जीन ने 2015 का पर्सन आॅफ द ईयर घोषित  किया।
(A) इबोला फाइटरस
(B) एंजेला मर्केल
(C) पोप फ्रांसिस
(D) क्वानटेटो डायलाॅग
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) एंजेला मर्केल

42. 2015 का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय शांति निशस्त्रीकरण एवं  विकास पुरस्कार किसे दिया गया। 
(A) इसरो
(B) W.H.O
(C) UNHCR
(D) UNESCO
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) UNHCR

43. दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन सिंतबर 2015 में मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित हुआ। 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 2018 में कहा आयोजित होगा।
(A) परमारिबो, सूरीनाम
(B) सुआ, फिजी
(C)ब्रिसब्रेन,आस्ट्रेलिया
(D) पोर्टलुईस, मारिशस
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) पोर्टलुईस, मारिशस
  44. विश्व का सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र किस नदी डेल्टा को घोषित किया गया है।
(A) सेंटलारेन्स नदी उ0 अमेरिका
(B) मैकांग नदी डेल्टा द0-पू0 एशिया
(C) गंगा-ब्रम्हपुत्र डेल्टा द0 एशिया
(D) पर्ल नदी डेल्टा चाइना
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) पर्ल नदी डेल्टा चाइना

45. सिंतबर, 2015 को भारत का किस देश के साथ आपराधिक  मामलों का निवारण और प्रत्यारोपण संबंधित समझौता हुआ।
(A) म्यांमार
(B) इंडोनेशिया
(C) संयुक्त राष्ट्र अमीरात
(D) पुर्तगाल
(E) कोई नहीं
Answer : - (B) इंडोनेशिया

 
46. ईज आॅफ डूईंग बिजनेस भारत सरकार और विश्व बैंक के द्वारा करोबार के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण के संदर्भ में साझा रिपोर्ट सिंतबर, 2015 में जारी की गई। गुजरात इस रिपोर्ट में सर्वोच्च स्थान पर रहा छत्तीसगढ़ का स्थान कौन  सा था।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चर्तुथ
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) चर्तुथ

47. विश्व की सर्वाधिक लंबी ज्वालामुखी पर्वतश्रंृखला ‘‘कोस्ग्रोव हार्ट स्पाॅट‘‘ किस देश में स्थित है-
(A) अर्जेंटीना 
(B) चिली
(C) आस्ट्रेलिया
(D) तंजानिया
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) आस्ट्रेलिया

48. वैज्ञानिकों ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में स्थित राइजिंग स्टार केव में 15 नर कंकाल मिले जिनके विश्लेषण से मानव की नई प्रजाति का पता चला इसका नामकरण  किया गया।
(A) नियंडरथल
(B) क्रोमैग्नन
(C) ड्रायोपिथिकस
(D) होमोनलेडी
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) होमोनलेडी

49. नासा की रेड डैªगन परियोजना का संबंध है-
(A) चीन के विरूद्ध स्टारवार श्रंृखला
(B) 2022 तक मंगल से चट्टान और मिट्टी के नमूनेलाना
(C) उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर नियत्रंण
(D) आईएसआईएस के आंतकवाद पर नियंत्रण
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : -  (B) 2022 तक मंगल से चट्टान और मिट्टी के नमूनेलाना

50. सोयूज अंतरिक्षयान 2 सिंतबर, 2015 को कजाकिस्तान के  बैकूवर उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से 2 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गया यह वैश्विक तौर पर मानव की 500वीं अंतरिक्ष उड़ान थी। प्रथम अंतरिक्ष यात्री सोवियत संघ के यूरिगागरिन 12 अप्रैल, 1961 को अंतरिक्ष में किस यान से पहुंचे।
(A) वोस्तोक
(B) सोल्यूथ
(C) स्पूतनीक
(D) कोलंबिया 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) वोस्तोक

 
51. एकुवरिन 2015 संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत के किस देश के साथ हुआ ।
(A) इक्वेडोर 
(B) मलेशिया 
(C) इंडोनेशिया
(D) मालद्वीप
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) इक्वेडोर 

52. भारत ने शिनूक और अपाचे हैलीक्राप्टर किस देश से खरीदने का सौदा किस किया।
(A) इजराइल
(B) फ्रांस 
(C) रूस
(D) संयुक्तराज्य अमेरिका
(E) कोई नहीं
Answer : - (D) संयुक्तराज्य अमेरिका

53. आस्ट्रेलिया के एडीलेड में 14वी विश्वबिलियडर्स चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता।
(A) पीटर गिलक्रिस्ट
(B) यूकी भामरी
(C) पंकजआडवाणी
(D) लुईस हैमेन्टन
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) पंकजआडवाणी

54.  यू.एस. ओपन 2015 का पुरूष और महिला एकल विजेता है
(A) रोजर फेडरर/केसी डलाकवा
(B) नोवाक जोकोविच/ फ्लाविया पेनेटा
(C) लिएंडर पेस / मार्टिना हिंगिस
(D) रोबर्टा विन्ची/ नोवाक जोकोविच
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) नोवाक जोकोविच/ फ्लाविया पेनेटा

55. युवा राष्ट्रमंडल खेल 2015 समोआ की एपिया शहर में सिंतबर 2015 में आयोजित किए गए, इनमें आस्ट्रेलिया प्रथम स्थान में था 64 देशों में भारत का स्थान कौन सा था।
(A) दूसरा 
(B) तीसरा 
(C) चैथा
(D) पांचवां 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) पांचवां

56. शस्त्र रामानुजन पुरस्कार 2015 किसे प्रदान किया गया।
(A) जैकब सिमरमैन
(B) डेविड नटर
(C) विओलाडेविस
(D) जेरेमी कोर्बिन
(E) कोई नहीं
Answer : - (A) जैकब सिमरमैन

57. जलवायु परिवर्तन से संबंधित उत्कृष्ठ योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र चैंपियनशिप आॅफ अर्थ पुरस्कार 2015 किसे प्रदान किया गया।
(A) फ्रांसिस होलान्दे
(B) चैकब जूमा
(C) शेख हसीना
(D) होंग सूंग ली
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) शेख हसीना

58. जी-20 का 11वां शिखर सम्मेलन सिंतबर, 2016 में कहा आयोजित होगा।
(A) हांगझू
(B) फैंकफूर्त
(C) क्वालालंमपुर
(D) नई दिल्ली
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) हांगझू

59. म्यांमार के चुनाव में आंग सांग सू की पार्टी को दो तिहाई बहुमत प्राप्त हुआ उनके राजनीति दल का नाम बताइए।
(A) लीग फार डेमोक्रेसी
(B) साॅलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट 
(C) फीडम पार्टी 
(D) पार्टी फार लिबर्टी
(E) इनमें कोई नहीं
Answer : - (A) लीग फार डेमोक्रेसी

60. क्वालालम्पुर घोषणा पत्र का संबंध है-
(A) ऐपेक देशों से 
(B) एशियान देशों से
(C) सार्क देशों से 
(D) नाटो देशों से
(E) इनमें से कोई नहीं 
Answer : - (B) एशियान देशों से


61. 2 अक्टूबर, 2015 को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर ने यूएनएफसीसीसी को भारत के उत्र्सन कटौती से संबंधित लक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत किये। इन लक्ष्य में निम्नलिखित में से क्या शामिल है।
1. भारत वर्ष 2030 तक जीडीपी की प्रति इकाई कार्बन  उत्सर्जपन वर्ष 2005 की तुलना में एक तिहाई कम              करेगा।
2. वर्ष 2030 तक भारत की 40 प्रतिशत संस्थापित विद्युत  क्षमता नवीनकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों की होगी।
3. जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों के विकास  कार्यक्रमों में निवेश करेगा। 
इनमें से कथन सत्य है-
(A) केवल 2 व 3
(B) केवल 1 व 2
(C) केवल 1 व 3
(D) 1, 2, 3 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) 1, 2, 3 

62. 15 सिंतबर, 2015 को पोलावरम परियोजना के तहत किन दो नदियों के जल को जोड़ा गया ?
(A) कृष्णा व कावेरी 
(B) कृष्णा व गोदावरी
(C) कावेरी व गोदावरी 
(D) गोदावी व तुंगभद्रा
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) कृष्णा व गोदावरी

63. सितंबर के प्रथम सप्ताह में मुन्नार के कानन देवन हिल्स प्लांटेशन चाय बागान की महिला श्रमिकों ने बोनस कम दिये जाने के खिलाफ आंदोलन किया। यह चाय बागान किस राज्य में स्थित है।
(A) असम 
(B) केरल 
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) केरल 

64. किस राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं तथा सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए ‘‘मानवरहित हवाई यान‘‘ विकसित करने का निर्णय लिया है।
(A) कर्नाटक
(B) ओडिसा
(C) तमिलनाडु
(D) केरल 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) तमिलनाडु

65. सूखा से निपटने के लिए किस राज्य सरकार ने विभिन्न वस्तुओं पर ‘सूखा अधिभार‘‘ लगाने का निर्णय लिया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) आंध्रप्रदेश 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) महाराष्ट्र

66. चीन के बीजिंग में सितंबर माह में एक रोबोट ने आलेख लिखकर इतिहास रच दिया। उस रोबोट पत्रकार का क्या नाम है-
(A) रोबोआॅडिट
(B) डिजिजाॅर्न
(C) ड्रीमराइटर
(D) रोबोप्वाइंट
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) ड्रीमराइटर

67. प्रथम भारत-अमेरिका-जापान मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 29 सितंबर, 2015 को कहां आयोजित हुआ ?
(A) वाशिंगटन डीसी 
(B) होनोलुल
(C) न्यूयार्क
(D) सैन फ्रांसिस्को
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) न्यूयार्क

68. भारत सरकार ने किस देश से हेरोन टीपी नामक 10 सशस्त्र ड्रोन खरीदने की अनुमति दी है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) इजरायल
(C) फ्रांस
(D) ग्रेट ब्रिटेन
(E) कोई नहीं
Answer : - (B) इजरायल

69. धीरेन्द्र सिंह कमेटी रिपोर्ट का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) रक्षा खरीद से 
(B) साइबर अपराध
(C) एफटीआईआई हड़ताल
(D) डिजिटल इंडिया मिशन
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) रक्षा खरीद से 

70. 88वें आॅस्कर पुरस्कार के तहत विदेशी भाषा श्रेणी में प्रतिस्पर्धा के लिए किस भारतीय फिल्म का चयन किया गया है।
(A) पीके 
(B) पिकू
(C) एंग्री इंडियन गाॅड्डेस
(D) कोर्ट
(E) कोई नहीं
Answer : - (D) कोर्ट

71. किस देश के रक्षा मंत्रालय में सितंबर माह में "इंडिया रैपिड  रिएक्शन सेल" स्थापित किया गया है ?
(A) जापान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
(E) कोई नहीं
Answer : - (B) संयुक्त राज्य अमेरिका

72. किस विभाग ने ‘‘प्रोजेक्ट नीलगिरी‘ आरंभ किया है ?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय
(C) शहरी विकास मंत्रालय
(D) भारतीय रेलवे
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) भारतीय रेलवे

73. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2015 में भारत की रैकिंग कितनी  है ?
(A) 76वीं
(B) 81वीं
(C) 87वीं
(D) 57वीं
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) 81वीं

74. निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ?
(A) विकास स्वरूप
(B) सैयद अकबरूद्दीन
(C) विवेक काट्जु
(D) श्याम शरण
(E) कोई नहीं
Answer : - (B) सैयद अकबरूद्दीन

75. 13 वर्षीय लड़की ललिता प्रसिदा श्रीपद् श्रीसाई को
अमेरिका में 10000डाॅलर राशि का‘‘कम्युनिटी इंपैक्ट नामक गूगल साइंस पुरस्कार‘‘ प्रदान किया गया। वह किस राज्य  की है।
(A) आंध्रप्रदेश 
(B) ओडिसा 
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B) ओडिसा 

76. निम्नलिखित में से कहा 24 सितंबर, 2015 को "ब्लडहाउंड" नामक विश्व के प्रथम सुपरसोनिक कार का अनावरण किया गया ?
(A) पेरिस 
(B)  लंदन
(C)  शंघाई
(D) लाॅस एंजेल्स
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (B)  लंदन


77. तीन परियोजनाओं "पाॅक", "हियो" व "तातो-1" जो कि यारजिप नदी पर प्रस्तावित हैं, को मंजूरी दे दी गई। यह किस राज्य में  स्थित है ?
(A) मणिपुर
(B)  हिमाचल प्रदेश
(C) अरूणाचल प्रदेश 
(D) सिक्किम
(E)  कोई नहीं
Answer : - (C) अरूणाचल प्रदेश 

78. पीटर योगी बेरा जिनका सितंबर माह में देहांत हो गया, किस खेल से जुड़े हुये थे ?
(A) बेसबाॅल
(B) बाॅक्सिंग
(C)  लाॅन टेनिस
(D)  कुश्ती
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (A) बेसबाॅल

79. निम्नलिखित में से कहा पर भगवतगीता की समकालीन प्रासंगिकता पर प्रथम सम्मेलन का आयोजन 25 सितंबर, 2015 को हुआ।
(A) कंपाला
(B) किग्सटन 
(C) हरिद्वार 
(D) लंदन 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (D) लंदन 

80. 22 सितंबर, 2015 को जारी "राष्ट्रीय हेल्थ प्रोफोइल" के मुताबिक भारत में स्वास्थ्य पर जीडीपी का कितना व्यय होता है।
(A) 2 प्रतिशत
(B) 3.8 प्रतिशत
(C) 5 प्रतिशत
(D) 4.1 प्रतिशत
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer : - (C) 5 प्रतिशत




0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Domain