CHHATTISGARH BAGHELKAND KA PATHAR

1.नगेशिया जनजाति मुख्यत: छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जिलों में पायी जाती है-
(A) दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर 
(B) राजनांदगांव, कवर्धा, दुर्ग
(C) बस्तर, कांकेर, धमतरी 
(D) सुरजपुऱ, बलरामपुर, सरगुजा 
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer -  (D) सुरजपुऱ, बलरामपुर, सरगुजा 

2. राज्य का सर्वोच्च सम्मान महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) लोककला एवं शिल्प के क्षेत्र में
(B) आदिवासी वर्ग उत्थान के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (C) श्रम के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि

3. कोरिया जिले के विषय में सही कथन बताइए-
1. हसदो नदी देवसर की पहाड़ी और छुरी की पहाड़ी के बीच से प्रवाहित होती है।
2. कोरिया जिले के मध्य पूर्व से पश्चिम की ओर बनास नदी और दक्षिण से उत्तर पश्चिम की ओर बहने वाले गोपद नदी कोटाडोल नामक स्थल पर मिलती है।
3. कोरिया जिले के उत्तर-पूर्व में सोनहट का पठार स्थित है।
4. भूकसी, रनदहा, तंजारा की पर्वत चोटिया चांगभखार पर्वत श्रृंखला का भाग है।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3 
(C) 1 और 3
(D) 1 और 4   
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) 2 और 3


 4. कोरिया जिले के विषय में सही कथन बताइए-
1. कोरिया जिले के दक्षिण पूर्व की तरफ हसदो नदी प्रवाहित होती है।
2. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया में चांगभखार एवं देवसर पहाडिय़ों के मध्य स्थित है।
3. छग में भू-अपरदन की सर्वाधिक समस्या कोरिया और बस्तर में है जहां अवनालिका का निर्माण सर्वाधि है
4. कोरिया जिले में परती भूमि सर्वाधिक है।
(A) 1, 2, 3, 
(B) 2, 3, 4
(C) 1,3, 4
(D) सभी     
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) 2, 3, 4

5. सही कथन बताइए-
1. कोरिया जिले में कर्क रेखा और भारतीय मानक समय रेखा एक-दूसरे को समकोण पर काटती है।
2. कोरिया जिले में राज्य का न्यूनतम निराबोया क्षेत्र है।
3. कोरिया जिले में खैरवारी बोली जाती है।
4. कोरिया जिले के उत्तर सीमांत क्षेत्र में देवगढ़ की पहाड़ियाँ है।
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 3, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (A) 1, 2, 3

6.सही कथन बताइए-
1. कुंवरपुर परियोजना चूल्हट नाला और रेहट नदी पर निर्मित है।
2. तातापानी राम कोला कोयला उत्पादक क्षेत्र बलरामपुर के उत्तर-पश्चिमी कोने में है।
3. सैन्दुरगढ़ नाला कोयला उत्पादक क्षेत्र जो कि सरगुजा में है।
4. सरगुजा पूर्वी बघेलखंड का भाग है, जो मुख्यत: आर्कियन ईरा के चट्टानों से निर्मित है।
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 2, 4
(C) 1, 3, 4
(D) 1 2, 3, 4
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (D) 1 2, 3, 4

7. सही कथन बताइए-
1. राज्य में आद्य महाकल्प की चट्टानों का निर्माण ज्वालामुखी के लावा के टण्डे होने से हुआ
2. आर्कियन ईरा की चट्टाने आधे से अधिक सरगुजा और कोरिया जिले में विकसित है।
3. सरगुजा दक्षिण-मध्य में रामगिरी की पहाडिय़ां स्थित है।
4. सरगुजा प्राकृतिक दृष्टि से छोटा नागपुर के पठार से जुड़ा हुआ है।
(A) 1,2, 3
(B) 1, 3, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (D) 1, 2, 3, 4

8.सही कथन बताइए-
1. कन्हार नदी बेसिन सरगुजा के सीतापुर तहसील में विस्तृत है।
2. रिहन्द नदी की उत्तर-पूर्वी सहायक नदी मोरन और महान है।
3. बलरामपुर में रक्सगण्डा जलप्रपात रैण्ड नदी में विस्तृत है।
4. मैनपाट उदयपुर की पहाडिय़ों के उत्तरी भाग स्थित है।
(A) 1, 2, ३
(B) 1, 2, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) 1, 2, 4

9.सही कथन बताइए-
1. चांगभखार की पहाडिय़ां कोरिया और सुरजपुर के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है
2. जारंगपाट सीतापुर तहसील में फैला हुआ जो आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है।
3.  कैमूर की पहाड़ियाँ से हसदो नदी का उद्गम होता है।
4. सरगुजा जिले में दक्षिण में माण्ड नदी का उद्गम होता है, जो राज्य के एकलौती नदी है, क्षिपिक्राओं  का निर्माण करती है।
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 3, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4
(E) इनमें से कोई नहीं 
Answer - (D) 1, 2, 3, 4 


10. सरगुजा के पुरातात्विक इतिहास के विषय में असत्य कथन बताइए-
(A) कालिदास के ऋतुसंहार नामक ग्रंथ में रामगिरी पर्वत का उल्लेख मिलता है।
(B) महेशपुर में कुरिया झोरी मोडी नामक स्थल पर विष्णु के दो विशाल मंदिर मिले है।
(C) कलचाभदवाही नामक स्थल पर सात मंदिरों का समूह मिला है जिसे सतमहिला कहते है।
(D) टाइगर प्वाइंट नामक स्थल मैनपाट है।
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (A) कालिदास के ऋतुसंहार नामक ग्रंथ में रामगिरी पर्वत का उल्लेख मिलता है।
11. सरगुजा जिले के विषय में सत्य कथन बताइए-
1. सरगुजा के देवगढ़ में जमदग्नी ऋषि का आश्रम स्थित है।
2. सरगुजा के अजिरमा में राजमोहनी कृषि महाविद्यालय प्रस्तावित है।
3. जोगिमारा गुफाओं में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला का प्रमाण मिलता है।
4. सरगुजा के दक्षिणी सीमांत क्षेत्र को हसदो रामपुर बेसिन कहा जाता है, इस क्षेत्र में कोयले के भंडार है
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 2, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 3, 4   
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) 1, 2, 4

12. सही कथन बताइए-
1. सरगुजा जिले का प्रमुख खनिज बाक्साइड है, जो मुख्यत: मैनपाट क्षेत्र में पाया जाता है।
2. बलरामपुर का तातापानी रामकोना सुदूर उत्तर-पूर्व में कोयला भण्डार है।
3. छत्तीसगढ़ का पहला जुलोजिकल पार्क अंबिकापुर में स्थापित किया गया।
4. रामानुजगंज कर्क रेखा के सुदूर उत्तर में हैं।
(A) 1, 2, 4
(B) 1, 3, 4
(C) 1, 2, 3
(D) 2, 3 4
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer -  (A) 1, 2, 4

13. बघेलखंड के पठार को छत्तीसगढ़ के मैदान से पृथक करने का कार्य कौन सी पर्वत श्रृंखला करती है। 
(A) चैरादादर की पहाड़ियां
(B) छुरी उदयपुर की पहाड़ियां
(C) चांवरढाल की पहाड़ियां
(D) अंबोयाना की पहाड़ियां
(E) इनमें से कोई नहीं 
Answer - (B) छुरी उदयपुर की पहाड़ियां



14. बघेलखंड का पठार छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग में फैला है ?
(A) 23.6
(B) 16.6  
(C) 26.8
(D) 10.9
(E) इनमें से कोई नहीं
Answer - (B) 16.6

15. बघेलखंड के पठार में निम्न पाट का विस्तार है।
(A) जमीरपाट 
(B) लहसुन पाट  
(C) पन्ड्रापाट
(D) लुन्ड्रापाट
(E) इनमें से कोई नहीं 
Answer - (D) लुन्ड्रापाट

16.  बघेलखंड के पठार और जिला विशेषताएं असत्य है। 
(A) सरगुजा - भूआवेष्टित जिला    
(B) बलरामपुर - सर्वाधिक गेहूं उत्पादक 
(C) सूरजपुर - गन्ना उत्पादक जिला
(D) कोरिया - सर्वाधिक सरसों उत्पादक 
(E) उपरोक्त में कोई नहीं 
Answer - (D) कोरिया - सर्वाधिक सरसों उत्पादक



17. सरगुजा के नदी बेसिन असत्य जोड़ा है-
(A) रिहंद नदी बेसिन- सूरजपुर जिले के उत्तर-मध्य में फैला है। 
(B) कन्हार नदी बेसिन- बघेलखंड के पठार उत्तर-पूर्व में फैला है।
(C) गोपद बनास बेसिन- बघेलखंड के उत्तर-पश्चिम में फैला है। 
(D) सरगुजा बेसिन- बघेलखंड के दक्षिण-पश्चिम में फैला है। 
(E) इनमें से कोई नहीं 
Answer - (D) सरगुजा बेसिन- बघेलखंड के दक्षिण-पश्चिम में फैला है। 

18. बघेलखंड के पठार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है-
(A) गौरलाटा 
(B) देवगढ़ पहाड़ी
(C) रामगढ़ पहाड़ी
(D) चांगभंखार पहाड़ी
(E) इनमें से कोई नहीं 
Answer - (B) देवगढ़ पहाड़ी


19.  बघेलखण्ड के पठार, जिले और स्थान तथा विशेषता सही सुमेलित नहीं है:
(A) मनेन्द्रगढ़-राज्य का प्रथम मेरिन फाॅशिलपार्क
(B) तातापानी-जियो थर्मल पाॅवर प्लांट
(C) मैनपाट-बाक्साइड अनुसंधान केेन्द्र
(D) प्रतापपुर-महामाया सुगर मिल
(E) रामगढ़-छत्तीसगढ़ की अजन्ता एलोरा की गुफाएँ
Answer - (C) मैनपाट-बाक्साइड अनुसंधान केेन्द्र

20. बघेलखण्ड के पठार के जिले और खनिज असत्य है:
(A) सूरजपुर-यूरेनियम 
(B) बलरामपुर-बाक्साइड
(C) कोरिया-कोयला
(D) सरगुजा-चूना पत्थर  
(E) सभी सही है।
Answer - (D) सरगुजा-चूना पत्थर 

21. सरगुजा संभाग और हवाई पट्टियाँ असत्य है:
(A) कामेश्वर नगर-बलरामपुर
(B) अगडीह-जशपुर
(C) दरिमा-सरगुजा
(D) बैकुण्ठ-कोरिया
(E) प्रेमनगर-सूरजपुर
Answer - (E) प्रेमनगर-सूरजपुर

22. राज्य का कौन-सा नवीन रेलवे कैरिडोर बलरामपुर होकर गुजरेगा ?
(A) भरूवाडीह-चिरमिरी
(B) गेवरारोड-पेन्ड्रा
(C) कोरबा-परसा
(D) भूपदेवपुर-धरमजयगढ़
(E) इनमें से कोई नहीं।
Answer - (A) भरूवाडीह-चिरमिरी

23. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग बघेलखण्ड के पठार के मध्य से गुजरता है ?
(A)  NH-. 130 
(B)  NH-.153
(C)  NH-. 43
(D)  NH-. 49
(E) इनमें से कोई नहीं।
Answer - (C)  NH-. 43


 24. बघेलखण्ड के पठार के निम्न जिलों में क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला है:
(A) कोरिया
(B) सूरजपुर
(C) बलरामपुर
(D) सरगुजा
(E) जशपुर
Answer - (D) सरगुजा

25. नयनपुरा औद्योगिक परिक्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
(A) कोरिया
(B) सूरजपुर
(C) बलरामपुर
(D) सरगुजा
(E) जशपुर
Answer - (B) सूरजपुर

26. बघेलखण्ड के पठार के जिले और कृषि उत्पाद असत्य जोड़ा है:
(A) कोरिया - कोदो
(B) सूरजपुर - मक्का
(C) बलरामपुर - तुअर
(D) सरगुजा - उड़द
(E) इनमें से कोई नहीं।
Answer - (D) सरगुजा - उड़द


 27. बघेलखण्ड के पठार के वन्यजीव अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यान असत्य है:
(A) तमोर पिंगला - मोर
(B) बादलखोल - हाथी
(C) सेमरसोत - नीलगाय
(D) गुरूघासीदास - टाइगर प्रोजक्ट
(E) इनमें से कोई नहीं।
Answer - (D) गुरूघासीदास - टाइगर प्रोजक्ट

28. बघेलखण्ड के पठार में प्राकृतिक पुरातात्विक स्थल असत्य जोड़ा है:
(A) कोरिया - कोटाडोल, घाघरा, हरचैका
(B) सूरजपुर - कुदरगढ़, सारासौर
(C) बलरामपुर - अर्जुन पहाड़, आरा पहाड़
(D) सरगुजा - महेशपुर
(E) सभी सही है।
Answer -  (D) सरगुजा - महेशपुर

29. बघेलखण्ड पठार के जनजाति नृत्य असत्य जोड़ा है:
(A) डमनच - पहाड़ी कोरबा
(B) थापटी - कोरकु
(C) ढांढल - खैरवार
(D) अटारी - भूमिया
(E) इनमें से कोई नहीं।
Answer -


30. बघेलखण्ड पठार के प्रमुख स्थल और विशेषता असत्य है:
(A) कोटाडोल - मौर्यकालीन स्थापत्य
(B) सीताबोंगरा - प्राचीनतम नाट्य थियेटर
(C) डीपाडिह - ब्रम्ह्य की अद्वितीय मूर्ति 
(D) अर्जुनगढ़ - बौध्द स्थापत्य
(E) उपरोक्त सभी सही हैं।
Answer - (D) अर्जुनगढ़ - बौध्द स्थापत्य

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Domain